सामूहिक सूर्य नमस्कार आज जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित होगा

पन्ना 11 जनवरी 2018/जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय शालाओं में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में आयोजित किया जाएगा। अतिथिगण तथा अधिकारी विद्यार्थियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे। इसमें आसपास के विद्यालयों के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य शास. आरपी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना राजकिशोर पाण्डेय ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार के पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे से आयोजन स्थल पर एकत्रीकरण प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद उद्घोषक द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे तक सभी प्रतिभागी पंक्तिवद्ध होंगे। प्रातः 9.50 बजे से 9.55 बजे के मध्य अतिविशिष्ट व्यक्तियों का मंच पर आगमन होगा। इसके बाद स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्र्यापण कर औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 10.45 बजे तक आकाशवाणी से सीधे प्रसारित कार्यक्रम के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम कराया जाएगा। आकाशवाणी के माध्यम से राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा। जिसके बाद स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी का प्रसारण होगा। तत्पश्चात् मध्यप्रदेश गान का प्रसारण किया जाएगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री जी के संदेश का रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। अगली कडी में सूर्य नमस्कार एवं प्राणायम किया जाएगा। आभार प्रदर्शन के साथ प्रातः 10.45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

    इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी भाग लेंगे। प्राथमिक शाला के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नही होंगे। लेकिन वे दर्शक के रूप में उपस्थित हो सकते हैं। शासन द्वारा बालिकाओं के लिए सलवार सूट अथवा ट्रेकसूट एवं बालकों के लिए स्कूल यूनिफार्म अथवा ट्रेकसूट का ड्रेस कोड कार्यक्रम के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी संबंधितों से निर्धारित समय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 102-102

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति