बाघिन पी-213 (33) को रेडियो कालर पहनाया
पन्ना 11 जनवरी 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि कुछ माहों से बाघिन पी-213 (33) अमानगंज बफर परिक्षेत्र से लगे ग्राम विक्रमपुर के आबादी क्षेत्र में विचरण करने व मवेशियों का शिकार करने की सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं। मानव वन्यप्राणी द्वन्द को देखते हुए पार्क प्रबन्धन द्वारा पी-213 (33) को रेडियो कालर पहनाकर कोर क्षेत्र में छोड़ने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बाघिन का लोकेशन पन्ना बफर परिक्षेत्र के बीट बांधी दक्षिण कक्ष क्रमांक पी 408 में राजातालाब के पास ट्रन्कुलाइज कर रेडियो कालर पहनाया गया। रेडियो कालरिंग की समस्त कार्यवाही विवेक जैन क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में डा0 संजीव कुमार गुप्ता, वन्यप्राणी चिकित्सक के तकनीकी मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। बाघिन पी-213 (33) को रेस्क्यू वाहन द्वारा ले जाकर हिनौता परिक्षेत्र में रिलीज किया गया। समस्त कार्यवाही में सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाघिन हिनौता परिक्षेत्र में स्वस्थ्य है व स्वच्छंद विचरण कर रही है।
समाचार क्रमांक 100-100
समाचार क्रमांक 100-100
Comments
Post a Comment