रात्रि गश्त के दौरान सागौन सिल्लियाॅ जप्त
पन्ना 11 जनवरी 18/उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में रात्रि गष्त में अलग-अलग जगहों से 6 नग सागौन सिल्लियाॅ जप्त की गई। वनमंडल अधिकारी उत्तर पन्ना सत्येन्द्र कुमार सागर द्वारा वनमंडल उत्तर पन्ना में सघन रात्रि गष्ती कराकर वन्य प्राणियों का षिकार एवं अवैध कटाई पर रोक लगाई जा रही है। मकर संक्राती के त्यौहार पर पेड़ कटाई की आषंका एवं षिकार को दृष्टिगत रखते हुये वनमंडल अधिकारी द्वारा रेड एलर्ट किया गया है। इसी तारतम्य मे वनमंडल अधिकारी द्वारा उप वनमण्डल अधिकारी पन्ना एवं विश्रामगंज को निर्देषित किया गया है कि उप वनमंडल स्तर पर हर परिक्षेत्र मंे टीम बनाकर रात्रि गष्त कराई जाए।
उप वनमण्डल अधिकारी विश्रामगंज द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक माॅझा काषी प्रसाद अहिरवार, वनरक्षक अखिलेष सिंह, विनोद मौर्य, राकेष बागरी, संजीव मिश्रा, अलोक उपाध्याय, प्रिंस सूत्रकार, प्रताप सिंह, भागीलाल पटेल, अयूब खान, कुलदीप तिवारी, संजय पटेल, उमंग खरे, मुकेष बिसारिया, मंयक शर्मा, नंदराम अहिरवार की टीम बनाकर रात्रि गष्त करने हेतु भेजा गया। कौआसेहा से पटार चैकी के बीच बफरजोन का वन अमला मिला जिन के साथ मिलकर 3 स्थानों पर नाकेबंदी की गई जिसमें बीट कौआसेहा ‘बी’ में 4 व्यक्ति सागौन की सिल्लियाॅ लेकर आ रहे थे। वनअमले की आहट पाकर आरोपी लकड़ी फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिनको पहचाना नही जा सका। 04 नग सागौन सिल्लियाॅ 0.146 घ.मी. की जप्ती की गई। वहीं दूसरे स्थान पर नाकेबंदी मे अज्ञात अरोपियों से 2 नग सागौन सिल्ली 0.051 घ.मी. जप्त की गई। वन अमले द्वारा प्रतिदिन रात्रि में गस्त की जा रही है जिससे वन अपराध पर नियंत्रण हो रहा है।
समाचार क्रमांक 101-101
उप वनमण्डल अधिकारी विश्रामगंज द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक माॅझा काषी प्रसाद अहिरवार, वनरक्षक अखिलेष सिंह, विनोद मौर्य, राकेष बागरी, संजीव मिश्रा, अलोक उपाध्याय, प्रिंस सूत्रकार, प्रताप सिंह, भागीलाल पटेल, अयूब खान, कुलदीप तिवारी, संजय पटेल, उमंग खरे, मुकेष बिसारिया, मंयक शर्मा, नंदराम अहिरवार की टीम बनाकर रात्रि गष्त करने हेतु भेजा गया। कौआसेहा से पटार चैकी के बीच बफरजोन का वन अमला मिला जिन के साथ मिलकर 3 स्थानों पर नाकेबंदी की गई जिसमें बीट कौआसेहा ‘बी’ में 4 व्यक्ति सागौन की सिल्लियाॅ लेकर आ रहे थे। वनअमले की आहट पाकर आरोपी लकड़ी फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिनको पहचाना नही जा सका। 04 नग सागौन सिल्लियाॅ 0.146 घ.मी. की जप्ती की गई। वहीं दूसरे स्थान पर नाकेबंदी मे अज्ञात अरोपियों से 2 नग सागौन सिल्ली 0.051 घ.मी. जप्त की गई। वन अमले द्वारा प्रतिदिन रात्रि में गस्त की जा रही है जिससे वन अपराध पर नियंत्रण हो रहा है।
समाचार क्रमांक 101-101
Comments
Post a Comment