कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आज
पन्ना 11 जनवरी 2018/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह जनवरी 2018 में सम्मिलित बीपीएल अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के सत्यापित परिवारों को खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूकता प्रदाय करने खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी होंगे। श्रीमती शोभा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना, श्री मोहनलाल कुशवाहा अध्यक्ष नगरपालिका पन्ना, श्री शंभू सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत देवेन्द्रनगर, श्री श्यामबिहारी कोरी अध्यक्ष नगर पंचायत ककरहटी एवं श्री अरविन्द सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना जे.एस. बघेल ने ऐसे सभी परिवारों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 103-103
समाचार क्रमांक 103-103
Comments
Post a Comment