धान उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक
पन्ना 11 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा धान उपार्जन वर्ष 2017-18 हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 नियत की गयी है। उन्होंने जिले के सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि उपार्जन केन्द्रों में जाकर धान का विक्रय करें। शासन की उपार्जन तिथि के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
समाचार क्रमांक 97-97
समाचार क्रमांक 97-97
Comments
Post a Comment