नजरबाग स्टेडियम पन्ना में मुख्यमंत्री कप खेलों का हुआ आयोजन
पन्ना 11 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड पन्ना के तहत यह आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना में दिनांक 11 सितम्बर 2018 को सम्पन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड अंतर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फुटबाल, ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, एवं कुश्ती, कराते खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम सपेरा मौजूद रहीं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डांॅ प्रदीप अस्टेया ने बताया कि खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, प्रकाश कुमार अहिरवार, राजा भईया कारपेंटर सं. समन्वयक, सुरेश प्रताप सिंह स. समन्वयक गुनौर, विजय पी.टी.आई नवोदय विद्यालय रमखिरिया, इरफान कोच म.दु.रा.ल. विद्यालय पन्ना, लाॅरेन्स पी.टी.आई ने अपनी उपस्थिति में खेल सम्पन्न कराये। साथ ही विद्यालय के अध्यापकगण, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। खेलों में स्थान प्राप्त खिलाडियों को मैडल, एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया, तथा उनको खेलों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। अंत में डांॅ प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला पन्ना द्वारा समापन की घोषणा की गई। विकासखण्ड से चयनित प्रथम स्थान खिलाडियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 153-2842
समाचार क्रमांक 153-2842
Comments
Post a Comment