
पन्ना 11 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार जिलेभर में ईव्हीएम एवं वीवीपैट उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय कार्यालय पन्ना में सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना द्वारा ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी कोषालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक दी गयी। उन्होंने ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट का संचालन कर पूर्ण रूप से प्रदर्शित कर बिन्दुवार जानकारी देकर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से उनकी शंकाओं का भी समाधान मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता, सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 147-2836
Comments
Post a Comment