तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 04 विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

पन्ना 11 सितंबर 18/माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 11 सितम्बर 2018 को तहसील पन्ना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 04 विधिक साक्षरता शिविर श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री भानुप्रताप जड़िया पैनल लायर, श्री आशीष बोस पैरालीगल वालेन्टियर, स्कूल प्राचार्य/प्रभारी, सरपंच/सचिव आदि के सहभागिता से संपन्न हुये।

    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम मोहनपुरवा एवं शा. प्रा. विद्यालय ग्राम गहरा (एन.एम.डी.सी.) जिला पन्ना में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मौलिक कत्र्तव्य, शिक्षा का मूल अधिकार, सूचना का अधिकार, वाहन दुर्घटना दावा कानून, शासकीय लाभकारी योजनायें, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियां, नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए) योजना 2015 से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

    उन्होंने बताया कि ग्राम मोहनपुरवा एवं ग्राम गहरा (एन.एम.डी.सी.) जिला पन्ना में  उपस्थित ग्रामीणजनों, श्रमिकांे, सरपंच, सचिव को मूल कर्तव्य, श्रम विधियाॅ, विवाद समाधान के विभिन्न फोरम, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकार, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कर्मकार प्रतिकर अधिनियम, मनरेगा, श्रमिको के विरुद्ध अपराध प्रकोष्ठ,  दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 एवं म0प्र0 दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2017 तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवायें योजना 2015, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, साम्पत्तिक अधिकार, वैवाहिक विधियां, शासकीय लाभकारी योजनायें, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियां, सालसा की महिला सुरक्षा इकाई योजना, नालसा की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
समाचार क्रमांक 152-2841


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति