मतदान केन्द्र क्षेत्रों में महिला सखी नियुक्त करें-कलेक्टर
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि जेण्डर गेप वाले मतदान केन्द्रों में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए महिला सखी नियुक्त की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन मतदान केन्द्रों में जेण्डर गेप है उन केन्द्रांे पर महिलाओं संबंधी गतिविधियां जैसे रंगोली, समूह गान, व्यंजन प्रतियोगिता, कैण्डल मार्च आदि का आयोजन कराए जाएं। महिला सखी द्वारा गर्भवती एवं 80 वर्ष से अधिक असमर्थ बुजुर्ग महिलाओं की पहचान कर मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया जाए। इस संबंध में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी से समन्वय स्थापित कर गतिविधियों का संचालन कराया जाए।
समाचार क्रमांक 199-2887
समाचार क्रमांक 199-2887
Comments
Post a Comment