अध्यापक/सहायक शिक्षक की वेतन आहरण पर लगाई रोक
पन्ना 14 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2018 को शा.मा. शाला एवं प्रा. खण्ड मकरी कुठार जिला पन्ना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि संस्था में पदस्थ श्री उपेन्द्र पटेल अध्यापक, श्री शिवसहाय कुशवाहा सहायक शिक्षक एवं श्री देशराज शर्मा सहायक शिक्षक शैक्षणिक कार्य के प्रति पूर्णतः उदासीन हैं। संबंधित शिक्षक छात्रों की दक्षता एवं उपस्थिति बढाने में सफलता प्राप्त कर संबंधित संकुल प्राचार्य इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर देते है तब तक संबंधितों की वेतन आहरण पर रोक लगाई गयी है। उन्होंने संबंधित संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 191-2879
समाचार क्रमांक 191-2879
Comments
Post a Comment