प्रत्येक शाला/काॅलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन व जागरूकता गतिविधियाॅं आयोजित कराने के निर्देश

उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शाला/काॅलेज पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिसे निर्वाचन कार्य की पूर्ण जानकारी हो। प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वय नियुक्त करें। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे। नोडल अधिकारी एवं समन्वयक का प्रशिक्षण आयोजित करें। निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां आयोजित करें। प्रत्येक को संकल्प पत्र उपलब्ध कराएं व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराएं। समस्त हस्ताक्षरित संकल्प पत्र शाला स्तर पर सुरक्षित रखे व माॅंगे जाने पर प्रस्तुत करें। दो तीन हजार प्रश्नों का प्रश्न बैंक (निर्वाचन/लोकतंत्र आधारित) तैयार करें व प्रत्येक शाला में क्विज का आयोजन करावें व जिले स्तर की टीम का गठन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर क्विज का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले का अच्छा प्रदर्शन अपेक्षित है। प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान की गयी कार्यवाही/प्रगति से अवगत करावें एवं गूगल ड्राइव पर उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों में प्रविष्टियां करें।
समाचार क्रमांक 203-2891
Comments
Post a Comment