प्रत्येक शाला/काॅलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन व जागरूकता गतिविधियाॅं आयोजित कराने के निर्देश

पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य छत्रसाल शा. स्नात. महाविद्यालय पन्ना एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक स्कूल/ काॅलेज (शासकीय/अशासकीय) में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन कर निर्वाचन साक्षरता की गतिविधियां आयोजित करावें। निर्वाचन साक्षरता क्लब समस्त शालाओं (जहाॅं कक्षा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाएं लगती हैं) व काॅलेजों मंे किया जाना है।

    उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शाला/काॅलेज पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें जिसे निर्वाचन कार्य की पूर्ण जानकारी हो। प्रत्येक कक्षा के वर्ग/सेक्शन हेतु एक समन्वय नियुक्त करें। सभी कक्षाओं के छात्र निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य होंगे। नोडल अधिकारी एवं समन्वयक का प्रशिक्षण आयोजित करें। निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां आयोजित करें। प्रत्येक को संकल्प पत्र उपलब्ध कराएं व अपने अभिभावकों (माता एवं पिता से पृथक-पृथक) से हस्ताक्षर कर शाला में जमा कराएं। समस्त हस्ताक्षरित संकल्प पत्र शाला स्तर पर सुरक्षित रखे व माॅंगे जाने पर प्रस्तुत करें। दो तीन हजार प्रश्नों का प्रश्न बैंक (निर्वाचन/लोकतंत्र आधारित) तैयार करें व प्रत्येक शाला में क्विज का आयोजन करावें व जिले स्तर की टीम का गठन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर क्विज का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले का अच्छा प्रदर्शन अपेक्षित है। प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान की गयी कार्यवाही/प्रगति से अवगत करावें एवं गूगल ड्राइव पर उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों में प्रविष्टियां करें।
समाचार क्रमांक 203-2891

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति