
पन्ना 14 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री द्वारा स्वीप गतिविधियों से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 प्रतिशत वोटर टर्नआउट एवं मतदान केन्द्र पर जेण्डर गेप 3.5 प्रतिशत तक करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए व्यक्तिगत सम्पर्क कर मतदाता को मतदान के लिए आमंत्रित किया जाए। स्वीप गतिविधियों के आयोजन एवं रिर्पोटिंग हेतु विधानसभा स्तर पर स्वीप कोर कमेटी, तहसील स्तर पर तहसीलदार, नगरीय क्षेत्रों मंे संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस संबंध में बूथवार गतिविधियों का आयोजन कर प्रत्येक सोमवार को समयसीमा बैठक में अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी स्वीप कोर कमेटी विधानसभावार पावर प्रजेन्टेशन देंगे। आयोजित गतिविधियों की जानकारी गूगल ड्राइव पर उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों पर भी भरने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 200-2888
Comments
Post a Comment