सशक्तवाहिनी योजना महिलाओं एवं बालिकाओं को पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण

पन्ना 16 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि सशक्तवाहिनी योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाना है। निःशुल्क प्रशिक्षण में गणित, सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति आदि की तैयारी कराई जाती है। डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री के.के. नरौलिया की निगरानी में शारीरिक प्रवीण्यता प्रशिक्षण होमगार्ड पन्ना में मैदान में दिया जाएगा। जिसमें बालिकाओं को लम्बी कूद, दौड, गोला फेंक आदि की तैयारी कराई जाएगी।

    उन्होंने बताया है कि नये बैच का संचालन 01 सितंबर से 31 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा है। पुलिस भर्ती हेतु इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो तथा लम्बाई 155 से.मी. अथवा अधिक हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाकघर पन्ना के पास से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मैरिट अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 224-2475


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति