श्रमिक¨ं के बच्च¨ं के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जना आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

पन्ना 16 अगस्त 18/प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर अ©र ड¨लामाईट, ल©ह-मेगजीन, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिक¨ं के बच्च¨ं से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए ष्शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जनाष् में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राअ¨ं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

य¨जनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ीजजचरू//ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद/ीमसचकमेा-देच/हवअ.पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प¨र्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंद©र कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 234-2485

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति