श्रमिक¨ं के बच्च¨ं के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जना आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
पन्ना 16 अगस्त 18/प्रदेश में बीड़ी, चूना पत्थर अ©र ड¨लामाईट, ल©ह-मेगजीन, अयस्क खदान में कार्यरत श्रमिक¨ं के बच्च¨ं से शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए ष्शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता य¨जनाष् में गणवेश तथा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा एक से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राअ¨ं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 निर्धारित की गई है। कक्षा 11वीं से आगे तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2018 तक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
य¨जनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ीजजचरू//ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद/ीमसचकमेा-देच/हवअ.पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प¨र्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंद©र कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 234-2485
य¨जनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्काॅलरशिप प¨र्टल ीजजचरू//ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद/ीमसचकमेा-देच/हवअ.पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। प¨र्टल पर ही आवेदन करने एवं पात्रता की जानकारी उपलब्ध है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जबलपुर मुख्यालय दूरभाष-0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागर 7582-260675 तथा इंद©र कार्यालय 0731-2703530 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 234-2485
Comments
Post a Comment