मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत वितरित किए गये श्रवण यंत्र

पन्ना 16 अगस्त 18/जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना द्वारा पूर्व से चिन्हित बाल श्रवण बाधित मरीजों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय किए गये। जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में भ्रमण कर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं जन्म से श्रवण बाधित बच्चांे का परीक्षण कर जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आये एसे बच्चांे की आवश्यक जांच कराकर काॅकलियर इम्पलान्ट सर्जरी हेतु चिन्हित किया जाता है एवं सर्जरी के 6 माह पूर्व तक बच्चों को आॅडियो मेट्री टेस्ट आॅडियोलाॅजिस्ट की निगरानी मंे श्रवण यंत्र प्रदाय कर कराया जाता है, इसके बाद जिन बच्चों की सुनने की क्षमता में 6 माह तक कोई सुधार नही होता उनका काॅकलेयर इम्पलान्ट सर्जरी करायी जाती है।

डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के 3 मरीजों का चिन्हांकन इस योजना हेतु किया गया है जो कि उर्वशी शाक्य पिता अशोक शाक्य उम्र 3 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 22 बेनीसागर पन्ना, आरोही नगायच पिता संतोष नगायच उम्र 02 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 रानीगंज पन्ना तथा पार्थ साहू पिता प्रकाश साहू उम्र 03 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 बेनीसागर पन्ना से है तथा इन्हें श्रवण यंत्र प्रदाय किए गये है।
समाचार क्रमांक 231-2482

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति