मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव मुख्यमंत्रीजी द्वारा नजरबाग स्टेडियम विकास कार्य का किया गया ई-शिलान्यास प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अन्तर्गत (बीएलसी) आवासों का हुआ ई-भूमिपूजन
पन्ना 07 जुलाई 18/मध्यप्रदेश शहरी विकास महोत्सव के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सागर के बामोरा से मध्यप्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के साथ-साथ नगरपालिका परिषद पन्ना के भी विकास कार्यो का ई-शिलान्यास/ई-भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका पन्ना अन्तर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के योजना के तहत 3.07 करोड की राशि से नगर के नजरबाग खेल मैदान के विकास कार्य का ई-शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (बीएलसी) के अन्तर्गत 180 नवीन आवासों के निर्माण का ई-शुभारंभ/भूमिपूजन किया गया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों को उनके सपनों के आवास के निर्माण हेतु प्रतीक स्वरूप स्वर्ण एवं रजत ईट, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को चैक तथा सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 के 11 हितग्राहियों के लगभग 55 हजार रूपये के बिल माफ करते हुए योजना के प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।
कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, विधायक पन्ना प्रतिनिधि श्री आशुतोष सिंह महदेले, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद आवास योजना के हितग्राहियांे को प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए जाने वाले स्वर्ण एवं रजत ईटों का पूजन किया गया। यह ईट हितग्राहियों के आवास निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने हितग्राहियों को स्वर्ण एवं रजत ईट प्रदाय करने की पहल के लिए नगरपालिका परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह ईटें शहर के 180 परिवारों के सपनों के घरों की आधारशिला बनेगी। शासन के सतत प्रयासों से ही प्रत्येक जरूरतमंद को उनके सपनों का आवास मिल पा रहा है। शासन की मंशा अनुरूप 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद के पास अपना खुद का पक्का आवास होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा नजरबाग स्टेडियम के विकास की जो सौगात दी गयी है उससे निश्चित ही यह खेल मैदान बुन्देलखण्ड के सबसे सुन्दर एवं सुविधायुक्त खेल मैदानों में से एक होगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक पन्ना प्रतिनिधि श्री आशुतोष महदेले ने कहा कि पन्ना शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी। श्री सतानन्द गौतम ने भी शहरवासियों को नवीन आवासों तथा नजरबाग स्टेडियम के विकास कार्यो के लिए बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम मंे समाज सेवी श्रीमती आशा गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारबन्धु तथा नगरवासी मौजूद रहे।
डे-शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु 5 लाख से अधिक की राशि वितरित
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद पन्ना अन्तर्गत 5 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु 5 लाख 8 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदाय किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत श्री सुनील कुमार पाण्डेय को एक लाख 58 हजार रूपये की राशि से ई-रिक्शा प्रदाय करते हुए उसकी चाबी सौंपी गयी। श्री विनय कुशवाहा को जनरल स्टोर खोलने के लिए 2 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गयी। इसी तरह मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत श्रीमती अनीता तिवारी, श्री फारूख मोहम्मद एवं श्री प्रमोद कुशवाहा को 50-50 हजार रूपये की राशि के चैक स्वरोजगार हेतु प्रदाय किए गए।
समाचार क्रमांक 73-2007
कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, विधायक पन्ना प्रतिनिधि श्री आशुतोष सिंह महदेले, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद आवास योजना के हितग्राहियांे को प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए जाने वाले स्वर्ण एवं रजत ईटों का पूजन किया गया। यह ईट हितग्राहियों के आवास निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने हितग्राहियों को स्वर्ण एवं रजत ईट प्रदाय करने की पहल के लिए नगरपालिका परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह ईटें शहर के 180 परिवारों के सपनों के घरों की आधारशिला बनेगी। शासन के सतत प्रयासों से ही प्रत्येक जरूरतमंद को उनके सपनों का आवास मिल पा रहा है। शासन की मंशा अनुरूप 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद के पास अपना खुद का पक्का आवास होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा नजरबाग स्टेडियम के विकास की जो सौगात दी गयी है उससे निश्चित ही यह खेल मैदान बुन्देलखण्ड के सबसे सुन्दर एवं सुविधायुक्त खेल मैदानों में से एक होगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक पन्ना प्रतिनिधि श्री आशुतोष महदेले ने कहा कि पन्ना शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी। श्री सतानन्द गौतम ने भी शहरवासियों को नवीन आवासों तथा नजरबाग स्टेडियम के विकास कार्यो के लिए बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम मंे समाज सेवी श्रीमती आशा गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारबन्धु तथा नगरवासी मौजूद रहे।
डे-शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु 5 लाख से अधिक की राशि वितरित
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद पन्ना अन्तर्गत 5 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु 5 लाख 8 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदाय किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत श्री सुनील कुमार पाण्डेय को एक लाख 58 हजार रूपये की राशि से ई-रिक्शा प्रदाय करते हुए उसकी चाबी सौंपी गयी। श्री विनय कुशवाहा को जनरल स्टोर खोलने के लिए 2 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गयी। इसी तरह मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत श्रीमती अनीता तिवारी, श्री फारूख मोहम्मद एवं श्री प्रमोद कुशवाहा को 50-50 हजार रूपये की राशि के चैक स्वरोजगार हेतु प्रदाय किए गए।
समाचार क्रमांक 73-2007
Comments
Post a Comment