किसान¨ं क¨ किया जाएगा रूपे के.सी.सी. कार्ड का वितरण
पन्ना 07 जुलाई 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान¨ं क¨ आगामी दिनों में रूपे के.सी.सी. कार्ड का वितरण किया जायेगा। सहकारिता विभाग द्वारा समितिय¨ं के माध्यम से किसान¨ं के घर तक कार्ड पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। अब तक 6 लाख 50 हजार रूपे के.सी.सी. कार्ड जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक¨ं द्वारा वितरित किये गये हैं। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग द्वारा किसानों को केसीसी कार्ड का वितरण अगले 15 दिन में करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 85-2019
समाचार क्रमांक 85-2019
Comments
Post a Comment