
पन्ना 07 जुलाई 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार जिले को बीईएल कम्पनी बैगलुरू से नवीन एम-3 माॅडल की वीवीपीएटी मशीनें 10 जुलाई को बैगलुरू स्थित कम्पनी से प्राप्त की जाना है। कम्पनी के स्टोर रूम से मशीन प्राप्त करने के लिए जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार अब श्री लाजुरिस केरकेट्टा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना एवं श्री दीपेन्द्र कुशवाहा सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पवई को बैगलुरू से वीवीपीएटी मशीनें प्राप्त कर जिला स्तरीय वेयर हाउस पन्ना में सुरक्षित जमा करने का दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक 84-2018
Comments
Post a Comment