स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा नारा लेखन कार्य
पन्ना 14 जून 18/श्री अरविंद यादव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया कि रामकिषोर पटेल राष्ट्रीय स्वयं सेवक विकासखण्ड पवई ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नषिप भारत सरकार द्वारा 1 मई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा तालाबों की साफ-सफाई, नारा लेखन एवं शौचालय का उपयोग अन्य विषय पर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी प्रेरित किया जा रहा है। सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा प्रत्येक ब्लाक में यह कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम हनुमतपुरा में नारा लेखन कार्य किया गया “जन-जन का नारा है पन्ना को स्वच्छ बनाना है” जिसमे समस्त गा्रमवासी युवाआंे ने इस कार्य की सराहना की एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी। घरों-घरों सम्पर्क कर कचडा के लिये गड्डा में डालने की सलाह दी गयी और घर में कचडा संग्रह करने के लिये कचडादानी बाॅक्स रखने को कहा एवं ग्राम के नव युवाओं को ग्राम को साफ रखने का संकल्प दिलाया जिसमें संत कुमार पटेल, शुभम पटेल, प्रतिपाल, जयकुमार, षिरोमणी, राजकिषोर, रहमान गफ्फार खान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार क्रमांक 189-1747
उन्होंने बताया कि ग्राम हनुमतपुरा में नारा लेखन कार्य किया गया “जन-जन का नारा है पन्ना को स्वच्छ बनाना है” जिसमे समस्त गा्रमवासी युवाआंे ने इस कार्य की सराहना की एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी। घरों-घरों सम्पर्क कर कचडा के लिये गड्डा में डालने की सलाह दी गयी और घर में कचडा संग्रह करने के लिये कचडादानी बाॅक्स रखने को कहा एवं ग्राम के नव युवाओं को ग्राम को साफ रखने का संकल्प दिलाया जिसमें संत कुमार पटेल, शुभम पटेल, प्रतिपाल, जयकुमार, षिरोमणी, राजकिषोर, रहमान गफ्फार खान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
समाचार क्रमांक 189-1747
Comments
Post a Comment