
पन्ना 14 जून 18/तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 10 मई 2018 को हल्का पटवारी 33 सिरस्वाहा, राजस्व निरीक्षक बृजपुर, होमगार्ड कमांडेन्ट, नायब तहसीलदार (परिवीछाधीन) एवं स्वयं उनके द्वारा सिरस्वाहा बांध में अवैध रूप से लगाई गयी हीरा खदानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बांध की पार पर कुछ मोटर साईकिलें खडी पायी गयी तथा अन्दर खुदाई करते व्यक्ति दिखाई दिए जो निरीक्षक अमले को देखकर पहाड पार कर जंगल की ओर भाग गए। मौके पर 4 मोटर साईकिल पायी गयी। स्थल पर मिली चार मोटर साईकिल हीरा खदान खोदने वालों की होना बताई गयी है। जिसमें मोटर साईकिल पैसन प्रो.-एमपी. 35 एम.ई-2988, महिन्द्रा सेन्डो एमपी. 35 एमबी-1303, पैसन एमपी 35 एमए-7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) जिन्हें जप्त कर थाना बृजपुर की सुपुर्दगी में दी गयी। तहसीलदार पन्ना द्वारा जप्त चारों मोटर साईकिलों को राजसात किए जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन अनुसार जप्तशुदा मोटर साईकिलों के राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिस किसी को दावा/आपत्ति या मोटर साईकिल मालिक होने संबंधी प्रमाण प्रस्तुत करना हो तो वह समाचार प्रकाशन के 30 दिवस के अन्दर न्यायालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना आवेदन/दावा/ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। बाद म्याद प्राप्त आवेदन/दावा/आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 186-1744
Comments
Post a Comment