
पन्ना 14 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 16 दिसंबर 2017 को दहलान चैकी-पहाड़ीखेरा बाईपास रोड पर वाहन क्र. एमपी. 35 एलए 0338 पलटने से हरनारायण नामदेव पिता जगन्नाथ नामदेव निवासी अजयगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी ईलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल रीवा में 17 दिसंबर 2017 को मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (वाहन क्र. एमपी 35 एलए 0338) पलटने से हरनारायण नामदेव की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी सुशीला नामदेव को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी सुशीला नामदेव निवासी अजयगढ़ जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 188-1746
Comments
Post a Comment