शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं पर्व-पुलिस अधीक्षक शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पन्ना 14 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में ईद का पर्व मनाए जाने संबंधी शांति समिति सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधियों के बीच ईद का त्यौहार मनाए जाने संबंधी चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि पन्ना के लोग शांतिपिय्र है। सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर मनाते हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद का पर्व मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल ने कहा कि आपसी भाईचारे का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए।

    बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटैरिया को निर्देश दिए गए कि ईद के पर्व के अवसर पर नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक प्वाइंट में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाईल यूनिट निरंतर गश्त करेगी। उन्होंने कहा कि यातायात सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराया जाएगा। जिससे किसी को असुविधा न हो। उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि नगर के सार्वजनिक स्थलों पर की जाने वाली सजावट को त्यौहार के बाद निकाल लें। कहीं भी कानून व्यवस्था से जुडी समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचित किया जाए। समाज के लोग आपस में किसी तरह का विवाद न करें। ईदगाह स्थल में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।    सम्पन्न हुई बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, व्यवस्था से जुडे पुलिस अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, पूर्व विधायक श्री श्रीकांत दुबे, मुस्लिम समाज के सदर श्री रिजवान खान के साथ सभी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 184-1742

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति