ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन



पन्ना 25 जून 18/खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 23 जून 2018 को किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार, महाप्रबंधक एन.एम.डी.सी पन्ना श्री बी.के. माघव, अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संघ श्री मनोज केशरवानी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय सोनी, क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया तथा अन्य गणमान्य नागरिक, बच्चों के अभिभावक एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक मौजूद रहे।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ0 अस्टेया ने बताया कि खेल शिविरों के समापन अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप स्पोट्र्स ड्रेस तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। साथ ही आई.सेक्ट कम्प्यूटर पन्ना के सौजन्य से बैग तथा बी.के. माघव उप प्रबंधक एन.एम.डी.सी. कम्पनी मझगवां पन्ना के सौजन्य से खिलाडियों को स्पोट्र्स शूज देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को श्री मनोज केशरवानी अध्यक्ष बास्केटबाल संध पन्ना द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया गया।

    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री इकबाल द्वारा खिलाडियों को आशिर्वचन प्रदान करते हुए खेलों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने पूर्व वर्षों की तुलना में इस वर्ष खिलाडियों की अत्यधिक सहभागिता के लिये प्रशंसा करते हुए खिलाडियों को रूचि बनाये रखने तथा जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने हेतु प्रेरित किया। श्री मनोज केशरवानी ने अपने उद्बोधन में खेल अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की खेलों के प्रति रूचि को देखते हुए प्रशंसा की एवं बास्केटबाल खेल मैदान निर्माण हेतु पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराया। इस संबंध में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नजरबाग स्टेडियम पन्ना का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जिसमें बास्केटबाल खेल मैदान का प्रस्ताव भी सम्मिलित है।

    कार्यक्रम में डाॅ. अस्टेया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से जिला स्तर पर क्रिकेट, जूडो, कराते, बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, हाॅकी, बैडमिंटन, बाक्सिंग कुल 11 खेलों का प्रशिक्षण प्रदाय कराया गया। जिसमें 650 खिलाडियों ने भाग लिया। इसी तरह जिले के पांच विकासखण्डों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर दिनांक 07 मई 2018 से 22 जून 2018 तक कराया गया। जिसमें विकासखण्ड पन्ना में 134, पवई 125, शाहनगर 187, गुनौर 317, अजयगढ़ 187 कुल 945 खिलाडियों को विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रशिक्षण दिलाया गया है।
समाचार क्रमांक 308-1865























Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति