स्थाई शिक्षा समिति की बैठक अब 28 जून को
पन्ना 25 जून 18/स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना की बैठक सभापति श्री माधवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में 28 जून 2018 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। पूर्व में यह बैठक 26 जून को आयोजित की जाना थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत पन्ना ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
समाचार क्रमांक 299-1856
समाचार क्रमांक 299-1856
Comments
Post a Comment