
पन्ना 25 जून 18/संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान के निर्देशानुसार आपदाओं के निवारण, शमन पूर्व तैयारी, प्रतिवादन, राहत एवं पुनर्वास के संबंध में आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 जून 2018 को प्रस्तावित है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला में जिला आपदा प्राधिकरण के सदस्य एवं जिला प्रशासन के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह कार्यशाला श्री ओहरी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी।
समाचार क्रमांक 303-1860
Comments
Post a Comment