समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में जबाव न दर्ज करने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने की नाराजगी व्यक्त प्याज उपार्जन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने करें विशेष प्रयास-कलेक्टर

पन्ना 25 जून 18/सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिले के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में गति लायी गयी है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बिना जबाव के शिकायतों को अगले लेबल में पहुंचाने वाले अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।

    कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा वन विभाग वनाधिकार दावा प्रकरणों को गंभीरता से लें। व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावा प्रकरणों का पुनः प्रशिक्षण कर यथोचित निराकरण शीघ्र कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत असंगठित मजदूरों को राज्य बीमारी योजना का लाभ भी दिया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके तहत चिन्हित सभी 21 बीमारियों एवं अस्पतालों की सूची मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिले के छूटे हुए पात्र असंगठित श्रमिकों को पंजीयन के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

    बैठक में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों का गठन अनिवार्य रूप से करते हुए प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। समिति के सदस्यों के नाम तथा मोबाईल नम्बर उचित मूल्य दुकानों पर प्रदर्शित किए जाएं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वर्षाकाल के लिए खाद्यान्न पहले से उपलब्ध करा दें। सेन्ट्रीलाईज्ड किचिन में सीसी टी.व्ही कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष एवं पूरक पोषण आहार के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी कुंओं एवं हैण्डपम्पों में क्लोरीनेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। वर्षाकाल में संक्रमण की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी भी कर लेवें। मध्यान्ह भोजन मंे लगे हुए स्व-सहायता समूहों को हटाने अथवा नये समूह को दायित्व सौंपते समय शासकीय सामग्री का लिखित रूप में हस्तांतरण अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने सहायक संचालक उद्यान को  प्याज उपार्जन में गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 4 अगस्त को वृहद स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए स्वीकृति पत्रों का वितरण करने हेतु अभी से तैयारी प्रारंभ करें। स्वरोजगार योजनाओं संबंधित सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार करते हुए बैंकों को स्वीकृति हेतु प्रेषित करें। इसी तरह 30 जून को भी जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी इस मेले के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु प्रयास करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विभिन्न माध्यमों से मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने इन रोजगार/स्वरोजगार मेलों के दौरान विभिन्न विभागों को प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 297-1854

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति