मछली पालन एवं सिंघाडा खेती के लिए मिलेगा तालाब का पट्टा

उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां/स्व सहायता समूह/मछुआ 15 दिन के अन्दर 5 जुलाई 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय जनपद पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का म0प्र0 शासन की मत्स्य पानल नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकता निर्धारण के अनुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 266-1823
Comments
Post a Comment