मछली पालन एवं सिंघाडा खेती के लिए मिलेगा तालाब का पट्टा

पन्ना 22 जून 18/मछली पालन को बढावा देने के लिए परम्परागत मछली पालकों एवं मछुआ सहकारी समितियों को मछली पालन के लिए तालाब पट्टे पर दिए जाते हैं। जनपद पंचायत पन्ना में तीन तालाब को मछली पालन, मत्स्याखेट एवं सिंघाडा खेती के लिए पट्टे पर दिया जा रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पहाडीखेरा तालाब औसत जलक्षेत्र 65.51, दिया तालाब औसत जलक्षेत्र 50.02 एवं बिलखुरा तालाब औसत जलक्षेत्र 65.13 को मछली पालन, सिंघाडा खेती के लिए दिया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां/स्व सहायता समूह/मछुआ 15 दिन के अन्दर 5 जुलाई 2018 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र पूर्ण भरकर कार्यालय जनपद पन्ना में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में प्राप्त आवेदन पत्रों का म0प्र0 शासन की मत्स्य पानल नीति 2008 के प्रावधान अनुसार प्राथमिकता निर्धारण के अनुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना में सम्पर्क कर सकते हैं। 
समाचार क्रमांक 266-1823

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति