अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग श्री स्वाई आज करेंगे शिकायतों की सुनवाई
पन्ना 22 जून 18/राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई द्वारा 22 जून 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा एवं मूल्यांकन किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 23 जून 2018 को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई द्वारा आयोग द्वारा चारों कार्यक्रमों के निरीक्षण के साथ-साथ कलेक्टर द्वारा चयनित पिछड़ा विकासखण्ड मुख्यालय परियोजना संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे। श्री स्वाई राज्य भण्डारण गृह निगम के इश्यू सेंटर का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद चयनित विकासखण्ड के रास्ते में आने वाले ग्रामों के आंगनवाडी केन्द्रों, उचित मूल्य दुकानों आदि का निरीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों से भी चर्चा की जाएगी। निर्धारित विकासखण्ड मुख्यालय पर योजनाओं से संबंधित शिकायतें एवं सुझावों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 271-1828
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 23 जून 2018 को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई द्वारा आयोग द्वारा चारों कार्यक्रमों के निरीक्षण के साथ-साथ कलेक्टर द्वारा चयनित पिछड़ा विकासखण्ड मुख्यालय परियोजना संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे। श्री स्वाई राज्य भण्डारण गृह निगम के इश्यू सेंटर का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद चयनित विकासखण्ड के रास्ते में आने वाले ग्रामों के आंगनवाडी केन्द्रों, उचित मूल्य दुकानों आदि का निरीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों से भी चर्चा की जाएगी। निर्धारित विकासखण्ड मुख्यालय पर योजनाओं से संबंधित शिकायतें एवं सुझावों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 271-1828
Comments
Post a Comment