स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम रामनगर में दिवारों पर किया गया नारा लेखन
पन्ना 22 जून 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम रामनगर मंें दिवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया। इसके साथ-साथ ग्रामीणजनों को षौचालय के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमंे बताया गया है कि खुले में षौच से सभी मुक्त हो, षौच से हो रही अनेक बिमारियों आदि से बचने के लिये हमें षौचालय का उपयोग करना चाहिए ताकि हमारे आस-पास का वातावरण साफ-सुथरा रहे तथा हमें निरन्तर साफ-सफाई आदि का ध्यान रखना चाहिए। हाथ धोने की प्रकिया बच्चों को बताई गई जो हमारे षरीर को बीमारियों से बचाता है। इसमें उपस्थित युवा सदस्य रामहित कोरी, लाल बहादुर कोरी, अजय आदि सदस्यों द्वारा नारा लेखन किया गया।
समाचार क्रमांक 273-1830
समाचार क्रमांक 273-1830
Comments
Post a Comment