
पन्ना 07 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिक डाॅ0 आर0पी0 सिंह एवं नीलकमल पन्द्रे द्वारा ग्राम सारंग, अहिरगुवां में राजेन्द्र यादव के खेत में गर्मी के मौसम में ली जा रही उन्नत सब्जी उत्पादन तकनीक का अवलोकन किया। श्री यादव 1.5 एकड़ खेत मंे भिण्डी की खेती, बरबटी, लौकी, कद्दू, तरबूज एवं खीरा का उत्पादन कर रहे हैं। अवलोकन के दौरान रस सूचक कीट देखे गये। जिनके लिए वैज्ञानिक तरीके से पौध संरक्षण अपनाने की सलाह दी गई। भिण्डी में पीला मौजेक रोग के रोकथाम के लिए इमिडाक्लोर प्रिडदवा 6-8 एम एल प्रति 15 ली. पानी में मिलाकर या थायोमेथ कजाम दवा 6 ग्राम प्रति 15 ली0 पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम सारंग एवं अहिरगुवां के अन्य कृषक भी लाभान्वित हुए।
समाचार क्रमांक 56-1254
Comments
Post a Comment