समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें-कलेक्टर कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों के खातों का सत्यापन अभी से करें प्रारंभ, एक साथ शत प्रतिशत भुगतान हो सुनिश्चित-कलेक्टर

पन्ना 07 मई 18/उपार्जन केन्द्रों से फसल का उठाव समय पर करने की व्यवस्था करें। फसल विक्रय के बाद कृषक को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों में होने वाली व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी उसी दिन जिला प्रशासन के संज्ञान में लायी जाए। केन्द्रवार फसल उपार्जन की जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रभारी मंत्री को भी प्रेषित की जाए। अधिकारी सुबह 9 बजे से उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

    बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कई दिनों से लंबित शिकायतों में अधिकारी विशेष ध्यान दें। सभी में दो दिन के अन्दर जबाव दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की भी अधिकारीवार समीक्षा की। कम संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परफार्मेन्स सुधारने के सख्त निर्देश दिए। वहीं इन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को अनुभाग स्तरीय जनसुनवाई में आए आवेदनों को भी आॅनलाईन दर्ज कराने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 7 मई की शाम को ग्राम सभाओं एवं वार्ड स्तरीय सभाओं का आयोजन कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए। इन सभाओं में पंजीकृत असंगठित कर्मकारों की सूची के वाचन के बाद आयी आपत्तियों की पंजी संधारित की जाए। इन आपत्तियों की जांचकर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करें। उन्होंने पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के सत्यापन कार्य में प्रगति लाते हुए सत्यापन उपरांत आवेदनों को स्केन कर सुरक्षित रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 16 अगस्त 2018 से आयुष्मान भारत योजना लागू होगी। वास्तविक पात्रों को योजना का लाभ मिले इसके लिए सर्वे एवं सत्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सत्यापन उपरांत 2011 की जनगणना आंकड़ों में संशोधन किया जाएगा। परिवार के जिन सदस्यों की मृत्यु हो गयी है अथवा विवाह उपरांत अन्य स्थान पर चले गए हैं उनके नाम परिवार की सूची से हटाए जाने हैं। जबकि जन्म अथवा विवाह के बाद परिवार में आए नये सदस्यों के नाम जोडे जाने हैं। इसलिए आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे एवं सत्यापन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद इस कार्य पर निगरानी रखें तथा शेष रह गए सत्यापन भी शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 10 जून को कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत इस वर्ष फसल का विक्रय करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाना है। उप संचालक कृषि, प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक अभी से इन कृषकों के बैंक खातों का सत्यापन कार्य प्रारंभ कर दें। ताकि 10 जून को एक साथ शत प्रतिशत कृषकों के खातों में भुगतान किया जा सके। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तालाबों की गाद निकासी एवं स्वीकृत खेत-तालाबों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करते हुए समय अवधि के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित सभी जिला प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 55-1253

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति