विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

पन्ना 28 मई 18/राज्य योजना आयोग से प्राप्त विस्तृत दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्रत्येक विभाग से विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षणों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों आदि की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही विभाग के तकनीकी सहायक दल में सम्मिलित सदस्यों को प्रस्तावित कलेण्डर अनुसार योजना निर्माण के लिए उपस्थिति एवं फेसिलिटेशन के लिए निर्देशित करेंगे। विभागीय सामुदायिक गतिविधियों की कैनवासिंग सुनिश्चित करंेगे। प्राप्त गतिविधियों पर विभाग द्वारा उचित रिस्पाॅंस तथा स्वीकृत गतिविधियों का क्रियान्वयन कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग अन्तर्गत विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना निर्माण प्रक्रिया के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए तीन दिन के अन्दर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 


समाचार क्रमांक 319-1517

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति