जप्त मोटर साईकिल को बेचने की कार्यवाही के निर्देश
पन्ना 29 मार्च 18/अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक ओहरी द्वारा थाना चैकी प्रभारी मझगंवा, थाना मड़ला द्वारा प्रकरण में जप्त की गयी बिना दावे वाली सम्पत्ति, एक मोटर साइकिल काले कलर की होण्डा (सायन) 125 सी.सी. बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर मिटे हुए का अधिहरण शासन पक्ष किया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मडला को संगत नियम, प्रावधानों के अन्तर्गत अधिहरित सम्पत्ति को बेचने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 316-902
समाचार क्रमांक 316-902
Comments
Post a Comment