सप्ताह में एक बार ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश
पन्ना 02 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सिविल सर्जन एवं पेथालाजिस्ट ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय पन्ना को सप्ताह में एक बार ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस एक दैनिक समाचार पत्र में ’ब्लड बैंक शोपीस बना हुआ है’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डाॅ. तिवारी ने बताया है कि ब्लड बैंक में ब्लड की क्षमता 200 यूनिट की है। लेकिन 10 यूनिट रक्त की व्यवस्था भी उपलब्ध नही है। जिला ब्लड बैंक में क्षमता से कम ब्लड की व्यवस्था होने पर प्रसव के लिए आयी एनेमिक गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के उपचार में परेशानी का सामना करना पडता है। ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला ब्लड बैंक पन्ना में प्रति सप्ताह ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर ब्लड की व्यवस्था ग्रूप के अनुसार अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 24-304
समाचार क्रमांक 24-304
Comments
Post a Comment