भूमि पूजन समारोह आज-सांसद श्री सिंह करेंगे भूमिपूजन
पन्ना 02 फरवरी 18/कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना ने बताया है कि कटन-गिरवारा- फतेहपुर-सिमरी मार्ग, लम्बाई 16.60 कि.मी. (लागत रू. 741.65 लाख) का भूमि पूजन समारोह 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे सांसद खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से भूमिपूजन समारोह में 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 23-303
समाचार क्रमांक 23-303
Comments
Post a Comment