राज्यमंत्री श्री जोशी ने किया पाॅलीटेक्निक काॅलेज पवई का लोकार्पण जिले के विद्यार्थियों को श्री जोशी ने दी नई सौगातें, दो नये कोर्स शुरू होने के साथ मिलेगी छात्रावास की सुविधा, प्रत्येक ब्लाक में खुलेंगे आईटीआई केन्द्र गांव के बच्चों को हिन्दी में भी तकनीकी शिक्षा देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य, जिले का युवा उठाए लाभ -राज्यमंत्री श्री जोशी

पन्ना 02 फरवरी 18/मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत निर्मित शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई जिला पन्ना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा श्री दीपक जोशी के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री जोशी ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन को हरी झण्डी दिखाई। इसके साथ ही श्री जोशी ने जिले के युवाओं को पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में 2 नये कोर्स प्रारंभ  करने, छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 सीटर छात्रावास तथा प्रत्येक ब्लाक में आई.आई.टी. केन्द्र की नयी सौगातें दी। इस दौरान जिले की राज्यमंत्री, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री गोरेलाल अहिरवार, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई श्री प्रहलाद सिंह लोधी, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री जोशी ने पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय के नवीन भवन के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक युवा में तकनीकी साक्षरता लाने एवं उनके कौशल का विकास करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उनके द्वारा स्किल इण्डिया एवं मेक इन इण्डिया की तर्ज पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं इसी दिशा में कार्य कर रही हैं। पहले पाॅलीटेक्निक संस्थाओं से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की डिग्री को सर्व मान्यता नही मिलती थी। लेकिन प्रधानमंत्री जी द्वारा उन्हें पूरी मान्यता देने की घोषणा की गयी है। गांव के बच्चों को हिन्दी में भी तकनीकी शिक्षा देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। जिले के युवा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जानकारी देते हुए बोर्ड परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छे प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होकर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जिले के युवाओं को मिली सौगातें

    राज्यमंत्री श्री जोशी द्वारा जिले की प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री लोधी की मांग को स्वीकार करते हुए पवई पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिक एवं टेली कम्प्यूनिकेशन के 2 नये कोर्स अगले सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की गयी। छात्र-छात्राओं के लिए 50-50 सीटर छात्रावास के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। उन्होंने जिले के जिन ब्लाक में आईटीआई संस्थान नही हैं वहां भी आईटीआई संस्थान खोलने की घोषणा की। जिले में इंजीनियरिंग काॅलेज की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा की जाएगी। जिससे जिले के युवाओं को इसका लाभ मिल सके।

    इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव ने पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय भवन के लिए मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य अतिथि श्री जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज का समय विशेषज्ञता का है। मूलभूत शिक्षा के बाद किसी विषय विशेष में डिग्री हासिल करने से युवाओं की कीमत बढ जाती है। जिले के अधिक से अधिक युवा इन संस्थाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि पवई क्षेत्र के साथ पूरे जिले के लिए यह शुभ अवसर है। संस्थान का पवई क्षेत्र में संचालन होने से यहां के बाजार के विकास एवं अर्थव्यवस्था में अप्रत्यक्ष रूप से सुधार होगा। पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जिले ने एक कदम और बढाया है। शिक्षित युवाओं से परिवेश, सोच एवं विकास की दिशा बदलती है। उन्होंने सभी तहसीलों में आईटीआई केन्द्र खोलने की मांग की।

     कार्यक्रम में पवई विधायक श्री मुकेश नायक ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्य अतिथि के माध्यम से शासन से शैक्षणिक कलेण्डर के साथ-साथ खेल एंव सांस्कृतिक गतिविधियों का कलेण्डर जारी करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, बुन्देलखण्ड प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह लोधी ने भी उद्बोधन दिए। पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई के प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने काॅलेज का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत सत्र 2011-12 में दो ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ पवई पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय की शुरूआत हुई थी। भवन के अभाव में यह महाविद्यालय शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना के भवन से संचालित हो रहा था। इसके नवीन भवन का निर्माण 7 करोड 87 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) द्वारा किया गया है। संस्था में मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए एआईसीटीई के नाम्र्स के अनुसार लेंग्वेज लैब, बैकअप पाॅवर सप्लाई हेतु जनरेटर सेट लगाए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारबन्धु, पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई का पूरा परिवार, विद्यार्थीगण एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 17-297


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति