सीधी के उद्यानिकी कृषक दल का पन्ना में भ्रमण

पन्ना 07 फरवरी 18/उद्यानिकी विभाग सीधी के किसानों का दल पन्ना जिले की उद्यानिकी गतिविधियों के लिये गत दिवस भ्रमण पर आया। दल ने शासकीय उद्यान जनकपुर में उद्यानिकी सूक्ष्म सिंचाई लोटनल में संरक्षित खेती अमरूद, पपीता, आम, बैगन , मटर की खेती का अवलोकन किया। कृषक दल में के.व्ही.के. पन्ना भी गया जहाॅ अजोला की खेती तथा मसरूम की खेती की तकनीकी जानकारी दी गई। कृषक दल द्वारा जैविक खेती में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किसान श्री लक्ष्मणदास सुखरमानी के यहाॅ भी भ्रमण किया गया। जहाॅ श्री सुखरमानी द्वारा केंचुए की खेती, जैविक खाद पशुपालन, बकरी पालन तथा हाईड्रोफोनिक खेती तथा मल्टीलेयर खेती की जानकारी दी गई। किसानों को जैविक अमरूद फलों का स्वाद दिलाया गया।

     इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान पन्ना श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि आगामी पीढी में यदि खेती की जमीन को बचाना है, तो केवल जैविक खेती को अपनाकर खेती की उत्पादन क्षमता बढा सकते है। आज रसायनिक खादों एवं दवाईयांे की अत्याधिक प्रयोग कर किसान अधाधुंध यूरिया एवं पेस्टीसाइट का स्प्रे कर रहे है, जिससे उनके खेतांे की जमीन खराब हो रही है। इस अवसर पर उद्यमिता विकास सीधी पन्ना के डां. नन्दकिषोर पचैरी, डाॅ. सिंह, डाॅ. जैसवाल के.व्ही.के. पन्ना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 63-343


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति