वरिष्ठ अध्यापक को मिला कारण बताओ सूचना पत्र

पन्ना 07 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि प्राचार्य शास.उमावि. रैपुरा के प्रतिवेदन अनुसार वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि रैपुरा बृजेश कुमार रोहित 23 एवं 24 जनवरी 2018 को विद्यालय में शराब पीकर आए। शराब के नशे कारण वह लडखडाते हुए इधर-उधर घूमते रहे थे। उसके द्वारा शिक्षकों से अभद्रतापूर्ण वार्तालाप किया गया। श्री रोहित द्वारा 01 से 25 जनवरी 2018 तक संस्था मेें उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन नही किया गया है। लिपिक से जबरन कर्मचारी उपस्थिति पंजी छीनकर 18 से 20 एवं 22 तथा 23 जनवरी 2018 में अपने नाम के सम्मुख प्रश्नवाचक चिन्हों के उपर हस्ताक्षर किए गए।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने वरिष्ठ अध्यापक शा.उमावि रैपुरा श्री रोहित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि सूचना प्राप्त होने के दिवस से 7 दिवस के अन्दर कारण बताओ सूचना पत्र का प्रमाण सहित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। समय सीमा में उत्तर/प्रतिवाद प्राप्त न होने पर यह मानते हुए कि आपको अपने बचाव में कुछ नही कहना है एक पक्षीय प्रस्तावित कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी माने जाएंगे।
समाचार क्रमांक 64-344

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति