मृतक के पिता को मिलेगी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 08 फरवरी 18/नायब तहसीलदार बृत धरमपुर तहसील अजयगढ के प्रतिवेदन अनुसार 2 अगस्त 2017 को जयादेवी पिता बाबादीन गौतम निवासी ग्राम कीरतपुर तहसील अजयगढ की मृत्यु सर्प के काटने से हो गयी थी। नायब तहसीलदार बृत धरमपुर के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पिता बाबादीन ग्राम कीरतपुर तहसील अजयगढ जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अजयगढ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 71-351
समाचार क्रमांक 71-351
Comments
Post a Comment