सडक दुर्घटना मद से 29 जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता
पन्ना 08 फरवरी 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने 29 जरूरतमंदों प्रत्येक को 7 हजार 500 रूपये के मान से 2 लाख 17 हजार 500 रूपये की सडक दुर्घटना मद से आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार 22 जनवरी 2018 को प्रातः 8.15 बजे सतना-पन्ना रोड पर बस क्र. एमपी-19-पी-0820 एवं ट्रक क्र. एमपी-16-एच-1886 का एक्सीडेन्ट हो गया था। एक्सीडेन्ट होने से बस में सवार 29 यात्रियों को गंभीर चोटे आने से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को अग्रिम उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना व सतना रेफर किया गया।
उन्होंने बताया कि आशा खरे निवासी देवेन्द्रनगर, बमुरी निवासी सरोज एवं ज्योति, मडई निवासी दिनेश प्रजापति, सुहावल के किठानी प्रजापति, अमानगंज के नसीम, दुबहिया निवासी प्रभात कुमार, देवेन्द्रनगर के सफीक खान, इटवांमहगू निवासी रामनरेश बागरी एवं गुड्डी बाई को 7500-7500 रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। इसी प्रकार देवेन्द्रनगर निवासी राघवेन्द्र, पन्ना निवासी सुरेश सोनकर, हनुवा जिला कर्बी उ.प्र. निवासी लक्ष्मण दत्त तिवारी, राजापुर निवासी सुशील कुमार, अजयगढ निवासी गार्गी पति धनीराम गुप्ता, देवेन्द्रनगर की श्वेता त्रिपाठी, पवई निवासी सादाब हुसैन, बडवारा के भानू, देवेन्द्रनगर के उमाशंकर, बमुरी निवासी गुन्जा वर्मा, बडवारा निवासी मानवती, खामाखूजा जिला सतना निवासी ललिता वर्मा, देवेन्द्रनगर निवासी श्रेया बढोलिया, रेवाराम, शिवम, बडौरा निवासी नरेन्द्र, देवेन्द्रनगर निवासी राजेन्द्र कुमार, लोकेश तथा प्रांजल जैन को 7500-7500 रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 75-355
उन्होंने बताया कि आशा खरे निवासी देवेन्द्रनगर, बमुरी निवासी सरोज एवं ज्योति, मडई निवासी दिनेश प्रजापति, सुहावल के किठानी प्रजापति, अमानगंज के नसीम, दुबहिया निवासी प्रभात कुमार, देवेन्द्रनगर के सफीक खान, इटवांमहगू निवासी रामनरेश बागरी एवं गुड्डी बाई को 7500-7500 रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। इसी प्रकार देवेन्द्रनगर निवासी राघवेन्द्र, पन्ना निवासी सुरेश सोनकर, हनुवा जिला कर्बी उ.प्र. निवासी लक्ष्मण दत्त तिवारी, राजापुर निवासी सुशील कुमार, अजयगढ निवासी गार्गी पति धनीराम गुप्ता, देवेन्द्रनगर की श्वेता त्रिपाठी, पवई निवासी सादाब हुसैन, बडवारा के भानू, देवेन्द्रनगर के उमाशंकर, बमुरी निवासी गुन्जा वर्मा, बडवारा निवासी मानवती, खामाखूजा जिला सतना निवासी ललिता वर्मा, देवेन्द्रनगर निवासी श्रेया बढोलिया, रेवाराम, शिवम, बडौरा निवासी नरेन्द्र, देवेन्द्रनगर निवासी राजेन्द्र कुमार, लोकेश तथा प्रांजल जैन को 7500-7500 रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 75-355
Comments
Post a Comment