अप्रशिक्षित शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण सम्पर्क कार्यक्रम 10 फरवरी से

पन्ना 08 फरवरी 18/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए डीएलएड दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां बेवसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध कराई गयी है। प्रशिक्षणार्थियों की संख्या के आधार पर केन्द्रों का चिन्हांकन एवं प्रत्येक अध्ययन केन्द्र में अधिकतम 100 प्रशिक्षणार्थियों का आवंटन जिला मुख्यालय द्वारा किया जा चुका है। अध्ययन केन्द्रों की दूरी अधिक होने के कारण राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि एक शाला के शिक्षकों को एक ही केन्द्र पर रखा जाए। इसके लिए शालावार एवं केन्द्रवार संशोधन प्रस्ताव तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे केन्द्रों का निर्धारण किया जा सके।

इस कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से संबंधित अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान अध्ययन केन्द्रों में शिक्षकों का पुनः पंजीयन एवं सत्यापन सम्पर्क कक्षाओं का आयोजन असाइनमेंट जमा कराने तथा अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अध्ययन केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नही देना पडेगा। अध्ययन केन्द्र मंे प्रत्येक पंजीयन एवं सत्यापन के लिए सभी प्रशिक्षणार्थी अपना पंजीयन, सत्यापन एनआईओएस का परिचय पत्र हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की अंकसूची, 2 फोटो, आधार कार्ड एवं अन्य संबंधित दस्तावेज अध्ययन केन्द्र में जमा कराने होंगे। कार्यक्रम संचालन से संबंधित सामग्री पोर्टल पर उपलब्ध है।

अध्ययन केन्द्रवार प्रशिक्षणार्थियों एवं विद्यालयों की सूची बीआरसीसी कार्यालय एवं अध्ययन केन्द्रों में प्रेषित की गयी है। डाइट के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है। जहां प्रशिक्षणार्थी अपने अध्ययन केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्र समन्वयक अपने केन्द्र से संबंधित प्रशिक्षणार्थियों की सूची संबंधित बीआसीसी कार्यालय से प्राप्त करें।
समाचार क्रमांक 77-357

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति