भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में बच्चांे के सही दस्तावेज ही दर्ज कराएं-श्री जोशी
पन्ना 09 जनवरी 18/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर मधुकर जोशी ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं तथा आश्रितों से कहा है कि बच्चों के जन्म दिनांक शिक्षा से संबंधित सही दस्तावेज ही कार्यालया में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा है कि शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों में एवं अभिलेख कार्यालय में भिन्न हैं वे अपने अभिलेख कार्यालय में जन्म दिनांक शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों में है वही दर्ज करवाएं। ताकि किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। अधिक जानकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गयी है।
समाचार क्रमांक 81-81
समाचार क्रमांक 81-81
Comments
Post a Comment