सामूहिक सूर्य नमस्कार संबंधी जिला स्तरीय समिति गठित

पन्ना 09 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस/युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2018 को प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

    गठित समिति में कलेक्टर श्री मनोज खत्री अध्यक्ष रहेंगे। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, सहायक संचालक जनसम्पर्क, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय (अग्रणी) पन्ना, प्राचार्य जि.शि. एवं प्रशि. संस्थान पन्ना, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पन्ना को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समिति में 5 अशासकीय संगठन के सदस्य नामांकित किए गए हैं। जिनमें प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट, पतांजलि योग समिति, माॅ गायत्री परिवार, नेहरू युवा केन्द्र तथा राजीव गांधी खेल क्लब पन्ना को रखा गया है।

    कलेक्टर ने बताया कि समिति शासन के निर्देशानुसार जिले में सूर्य नमस्कार आयोजन संबंधी कार्यो का सम्पादन करेंगे। प्रत्येक शिक्षण संस्था/छात्रावास स्थल पर सूर्य नमस्कार होगा जिसमें कक्षा 6वीं से महा.वि. तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 01 से 05 तक के बच्चे दर्शक के रूप में शामिल होंगे। जिले के अग्रणी महा.वि. के प्राचार्य अपने अधीनस्थ संस्थाओं में सूर्य नमस्कार कराने हेतु निर्देशित करेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम को पूरे जिले में सफलतापूर्वक आयोजन करना सुनिश्चित करें। क्रमांक 04 से 15 तक के समस्त जिला अधिकारी/अशा. सदस्य अपने नजदीकी संस्था में उपस्थित रहकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की मानीटरिंग करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्णतः स्वैच्छिक है अस्वथ्य व्यक्ति/छात्र/छात्रा कार्यक्रम में शामिल न हों।
समाचार क्रमांक 83-83

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति