कमिश्नर सागर ने किया सामु.स्वा.केन्द्र देवेन्द्रनगर का औचक निरीक्षण

पन्ना 20 जनवरी 18/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर का सागर कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी तथा पन्ना कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजीयन कक्ष की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में उपस्थित मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाआंे के बारे में पूछा और निःशुल्क औषधि सरदार वल्लभ भाई पटेल केन्द्र के दवा वितरण के बारेे में पूछताछ की। कमिश्नर श्री अवस्थी ने दवाईयों के नाम हिन्दी मंे डिस्पले करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रसूति कक्ष, ए.एन.सी./पी.एन.सी.कक्ष, अस्पताल के टाॅयलेट एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में खाना वितरण के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में इलाज तथा खाना अच्छा मिलता है। कमिश्नर श्री अवस्थी द्वारा स्टाॅफ नर्स रूम और बी.एम.ओ. कक्ष का अवलोकन किया गया। जिसमें बी.एम.ओ. कक्ष में लगे सी.सी.टी.ब्ही. कैमरे द्वारा मोनीटरिंग एवं स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

बीएमओ डाॅ अभिषेक जैन एवं अस्पताल स्टाफ के द्वारा अस्पताल संचालन एवं व्यवस्थाओं की भी प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसडीएम पन्ना जे.एस. बघेल, तहसीलदार देवेन्द्रनगर और अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
समाचार क्रमांक 177-177

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति