मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आज; निःशुल्क शिविर में बीपीएल धारी का होगा हृदय, कैंसर, घुटनांे सहित रीड की हड्डी का ईलाज
पन्ना 20 जनवरी 18/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को किया जा रहा है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले और लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज का ईलाज किया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोग, गुर्दे संबंधी, कैंसर, घुटनों, रीड की हड्डी और जोड़ों संबंधी, न्यूरो संबंधी, जनमजात रोग, बांझपन का ईलाज किया जाएगा। इसमें राज्य बीमारी निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियांे के बीपीएल धारी मरीजों को पात्रता दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के व अन्य प्रदेश के डाॅक्टर भाग लेगें। इसमंे एलबीएस हाॅस्टिपल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ, बंसल हाॅस्पिटल भोपाल, एलएन मेडिकल काॅलेज लैक सिटी हाॅस्पिटल भोपाल कटे फटे होंठ व तालू वाले, स्वस्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, नर्मदा हाॅस्पिटल भोपाल, कुनाल हाॅस्पिटल नागपुर से कैंसर रोग मेट्रो हाॅस्पिटल जबलपुर, सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, हलेजा हाॅस्पिटल भोपाल बहरापन और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दिव्य इएनटी क्लनिक भोपाल से बहरापन, नाक कान गला रोग का ईलाज करने के लिए डाॅक्टर शिविर मे आयेगें। मरीज अपना पंजीयन ब्लाक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में या बीएमओ, आरबीएसके की टीम के पास करा सकते है। शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र मंे करा सकते है। इसके बाद भी यदि मरीज को कोई परेशानी आती है तो वह कार्यक्रम के जिला समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया सीएमएचओ कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
समाचार क्रमांक 179-179
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर में म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के व अन्य प्रदेश के डाॅक्टर भाग लेगें। इसमंे एलबीएस हाॅस्टिपल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ, बंसल हाॅस्पिटल भोपाल, एलएन मेडिकल काॅलेज लैक सिटी हाॅस्पिटल भोपाल कटे फटे होंठ व तालू वाले, स्वस्तिक हाॅस्पिटल जबलपुर, नर्मदा हाॅस्पिटल भोपाल, कुनाल हाॅस्पिटल नागपुर से कैंसर रोग मेट्रो हाॅस्पिटल जबलपुर, सिटी हाॅस्पिटल जबलपुर, हलेजा हाॅस्पिटल भोपाल बहरापन और नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दिव्य इएनटी क्लनिक भोपाल से बहरापन, नाक कान गला रोग का ईलाज करने के लिए डाॅक्टर शिविर मे आयेगें। मरीज अपना पंजीयन ब्लाक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में या बीएमओ, आरबीएसके की टीम के पास करा सकते है। शहरी क्षेत्र में जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र मंे करा सकते है। इसके बाद भी यदि मरीज को कोई परेशानी आती है तो वह कार्यक्रम के जिला समन्वयक डाॅ. सुबोध खम्परिया सीएमएचओ कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
समाचार क्रमांक 179-179
Comments
Post a Comment