ग्रामों के कुत्ते एंव बिल्लियों का टीकाकरण 29 जनवरी से
पन्ना 20 जनवरी 18/पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुनस्र्थापना योजना अन्तर्गत बाघों की सुरक्षा की दृष्टि से पार्क परिधि से लगे हुए ग्रामों के कुत्ते एवं बिल्लियों में चतुर्थ चरण में कैनाइन डिस्टैम्पर एवं अन्य 7 बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य 29 जनवरी से किया जाना है। संयुक्त संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने बताया है कि जिला छतरपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम श्यामरा में 29 एवं 30 जनवरी को, ग्राम धमतुली में 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को टीकाकरण लगाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम बरदोहा मेें 2 फरवरी, करोंदिया में 3 एवं 5 फरवरी, काॅवर में 6 फरवरी, बरघवाहा में 8 फरवरी, मझोटा में 9 फरवरी, दुपरिया में 10 एवं 12 फरवरी, बाहरपुरा में 13 एवं 15 फरवरी, नादियाबैहर में 16 एवं 17 फरवरी, अवधपुरा में 18 फरवरी, रामसिलाटेक में 19 फरवरी तथा बमारी में 20 फरवरी को टीकाकरण लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला दमोह परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम समाधी में 21 एवं 22 फरवरी, धरिया में 23 एवं 24 फरवरी, धूला में 26 एवं 27 फरवरी, लूहरपुरा में 28 फरवरी एवं 01 मार्च को तथा बडेहार में 4 एवं 5 मार्च 2018 को टीकाकरण लगाया जाएगा।
समाचार क्रमांक 178-178
समाचार क्रमांक 178-178
Comments
Post a Comment