गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस - कलेक्टर

Add caption
पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले में गरिमा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित होगा सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमें छोटी-छोटी बातांे का भी पूरा ध्यान रखे। समारोह में लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखे, समारोह में आकर्षक परेड तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पूरी तैयारी करें। जिले के साथ-साथ तहसील तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाये। इस दौरान ध्वज संहिता का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन करें। गणतंत्र दिवस की संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह की तैयारियां तय समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। 

    कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारम्भ होगा, जिसका समापन पुरूस्कार वितरण से होगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण तथा मुख्य नागरपालिका अधिकारी मैदान के समतलीकरण साज-सज्जा, मंच तथा पंडाल व्यवस्था करें। वेरीकेटिंग के लिए वन मण्डलाधिकारी उपयुक्त बांस और बल्ली 22 जनवरी तक उपलब्ध कराये। अपर कलेक्टर पन्ना पूरे समारोह की व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे। परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम रिर्हसल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। जिला शिक्षा अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कराये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छे सुरूचिपूर्ण देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य शामिल करें। इसमें रीमिक्स गीतों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। समारोह में शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की झांकी संबंधित विभाग प्रस्तुत करें। इन्हें आकर्षक तथा रौचक संदेश देने वाला बनाए। 

    उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित कराये इसके लिए प्रस्ताव 20 जनवरी तक अपर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। इसमें कार्यो के विवरण के साथ कर्मचारी के विभागीय जांच न्यायालयीन प्रकरण आदि न होने संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। समारोह में स्वत्रंतता सग्राम सेनानियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें सम्मानित कराने की व्यवस्था तहसीलदार पन्ना करेगें। इसमें जिला आबकारी अधिकारी उन्हें सहयोग देंगे। समारोह स्थल में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारगणों, गणमान्य नागरिकों तथा आम जनता के बैठने की उचित व्यवस्था करे। समारोह का आमंत्रण पत्र समय पर वितरित कराये। प्रमुख व्यक्तियों को एसडीएम स्वयं आमंत्रित करें। समारोह का संचालन गरिमापूर्ण तरीके से करें। समारोह स्थल में पेयजल, अस्थाई शौचालय, सुरक्षा तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराएं। 

    कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे तक अनिवार्य रूप से ध्वजारोहरण कराये। ध्वजारोहण में ध्वजसंहिता के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करें। राष्ट्रीय ध्वज का नियत समय पर अवरोहण भी करायें। सभी कार्यालयों, शालाओं तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण करायें। चुने हुये दलों को परेड में शामिल करें। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को भी उनकी सुविधा अनुसार शामिल कराया जाए। उन्होंने समारोह में दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन समिति गठित कर करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट के.के. नारौलिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू, सभी एसडीएम, एसडीओपी पन्ना परमाल सिंह मेहरा, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 66-66



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति