कलेक्टर ने ली पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक अनुपस्थितों को नोटिस जारी


 पन्ना 08 जनवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा संबंधित राजस्व अनुभाग एवं विकासखण्ड के पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों की संयुक्त समीक्षा की जा रही है। इसी कडी में गत दिवस जनपद पंचायत पन्ना परिसर में कलेक्टर श्री खत्री की अध्यक्षता में अनुभाग पन्ना के पटवारियों एवं जनपद पन्ना के सचिवांे तथा रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की वर्तमान गतिविधियों एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए। उनके द्वारा प्रथम दृष्टया पात्र पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन, नलजल योजना, आनन्दम कार्यक्रम, पंचायत भवन की पुताई, व्लेज प्रोफाइल अपडेशन, पीएम आवास, नरेगा, नामांतरण, नशामुक्ति आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत भवन की पुताई कराएं। सभी गांवों की व्लेज प्रोफाइल तैयार एवं अद्यतन रखें। आनन्दम अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामवासियों को भी शामिल किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के किसी भी हितग्राही को बैंक अथवा खाता संबंधी समस्या के कारण पेंशन न मिलने पर तत्काल उसका निराकरण कराएं। सभी कर्मचारी मुख्यालय पर रहकर ही अपने दायित्व निभाएं। जनपद पन्ना की सभी नलजल योजनाएं चालू रहनी चाहिए। गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर नशामुक्ति के लिए प्रेरित करें। दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों एवं जरूरतमंदों को समय पर उपलब्ध कराएं। नामांतरण का कोई भी प्रकरण लंबित हो तोे पर उसे 7 दिवस के भीतर निराकृत कराएं। उन्होंने एक वर्ष के भीतर फौत हुए व्यक्तियों की सूची 2 दिन के भीतर तैयार करने के निर्देश पटवारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महेन्द्र सिंह, एसडीएम पन्ना जे.एस. बघेल, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना सुश्री तपस्या जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 70-70

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति