कलेक्टर ने किया आदतन अपराधी को जिला बदर

पन्ना 08 जनवरी 18/पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी बिल्लू उर्फ प्रवीण सिंह पिता रामबाबू सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना वर्ष 2005 से आपराधिक कृत्यों में लिप्त होकर लोगांे के साथ मारपीट, गुण्डागर्दी, छलपकट, अवैध शस्त्र रखना, एक्सीडेन्टल लूट जैसे जघन्य अपराध घटित कर चुका है। जिससे आमजनता में काफी भय व्याप्त है। अनावेदक के विरूद्ध समय-समय पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किए गए। अनावेदक के विरूद्ध आपराधिक प्रवृत्तियों एवं गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी किन्तु अनावेदक की गतिविधियों में कोई सुधार नही आया है। 


    जिला मजिस्ट्रेट श्री मनोज खत्री ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 (क), (ख) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिल्लू उर्फ प्रवीण सिंह पिता रामबाबू सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पुरूषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना को जिला बदर के आदेश दिए हैं। आदेश तामीली होने के दिनांक से 24 घंटे के भीतर पन्ना जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं तथा समीपवर्ती जिला दमोह, कटनी, छतरपुर, सतना एवं उत्तर प्रदेश के बांदा एवं कर्बी जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर रहने का निष्कासन आदेश पारित किया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि अनावेदक इस अवधि के लिए बाहर चला जाए तथा इस अवधि में न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना इन जिलों में प्रवेश न करें। यदि अनावेदक के विरूद्ध कोई प्रकरण पन्ना जिले के किसी कोर्ट/दाण्डिक न्यायालय में चल रहा हो तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा परन्तु इसके पूर्व अनावेदक को थाना प्रभारी को लिखित सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के पश्चात इस न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा। जिला बदर अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 71-71

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति