कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा समाधान एक दिवस का भलीभांति संचालन सुनिश्चित हो, तैयारी प्रारंभ करें-कलेक्टर मौसम के अनुरूप एनआरसी में उपलब्ध कराएं गरम पानी-कलेक्टर

पन्ना 08 जनवरी 2018/सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एनआरसी केन्द्रों की नियमित मानीटरिंग करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौसम के अनुरूप पोषण पुनर्वास केन्द्रों में गरम पानी उपलब्ध कराएं। खाना मीनू के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण मिले। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरपंचों की बैठक लेकर उन्हें भी कुपोषण मुक्ति के इस अभियान में जोडें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस, दस्तक अभियान, फसल बीमा, सघन मिशन इन्द्रधनुष, नलजल योजना, सौभाग्य योजना, श्रमोदय, आवासीय विद्यालय योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण, अन्त्योदय मेले, मुख्यमंत्री विवाह योजना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। 

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोेक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाएं लोक सेवा केन्द्रांे के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएं। शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनांे में समाधान एक दिवस प्रारंभ किया जाना है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स एवं संबंधित अधिकारी समाधान एक दिवस का भलीभांति संचालन सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें। लोक सेवा केन्द्रांे में आवेदकों के लिए बैठक, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी नलजल योजनाएं चालू रहनी चाहिए। विद्युत, ट्रांसफार्मर, मोटर पम्प, लो बोल्टेज आदि के कारण बंद नलजल योजनाएं कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल निराकरण कर प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। शेष सुधार कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाए। अधिक राशि वाले सुधार कार्यो के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को फील्ड पर योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करनेे के निर्देश दिए। 

    कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। श्रम अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व बच्चों के आवेदन प्राप्त करें। सभी जनपद पूर्ण प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कराएं। शासन के निर्देशानुसार सभी भूमिहीनों को आवास के लिए भूखण्ड अधिकार पत्र प्रदाय किए जाने हैं। राजस्व अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संयुक्त रूप से भूमिहीनों का चिन्हांकन कर सत्यापन कार्य प्रारंभ कर दें। कोई भी आवासहीन लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को पूरक पोषण आहार संबंधी सभी देयकों में भुगतान की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों मंे कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र की जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित मुनगा से सुपोषण प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने उप संचालक कृषि को भावांतर राशि के भुगतान संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का विधिवत संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची में जोडे गए सभी व्यक्तियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची शिविर आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक वितरित की जाए। जिला अस्पताल प्रशासक एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग चिकित्सकों के सम्पर्क नम्बर के अलावा अस्पताल परिसर में कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार पन्ना के भी सम्पर्क नम्बर प्रदर्शित करने की व्यवस्था करें। अस्तपाल संचालन से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे इन नम्बरों पर की जा सकती है। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी, सभी एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 68-68

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति